NSP Scholarship Status Check 2025 : 2 मिनट में घर बैठे NSP स्कॉलरशिप का स्टेटस यहां से करें चेक

NSP Scholarship 2025: नमस्कार दोस्तों! यदि अपने भी NSP Scholarship का फॉर्म भरा है और अब तक आपके खाते में पैसा नहीं आया है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत जरूरी है। इस आर्टिकल में आपको NSP Scholarship Status Check 2025 कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी आसान और सीधी भाषा में बताएंगे।

आप सभी छात्र और छात्राएं जिन्होंने NSP Scholarship के लिए आवेदन किया है उनको बता दे की , वे अपने आवेदन नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर की मदद से बहुत ही आसानी से घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में NSP पोर्टल पर जाकर स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको NSP Scholarship Status 2025 कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

पोस्ट के आखिर में हम आपको एक क्विक लिंक भी देंगे, जिससे आप आगे भी ऐसी जरूरी और नई अपडेट सबसे पहले पा सकें।

NSP Scholarship Status Check

NSP Scholarship 2025 : Overview

Portal NameNational Scholarship Portal (NSP)
Official Websitescholarships.gov.in
Conducted byMinistry of Electronics & Information Technology, Government of India
Academic Year2024-25
Application WindowMarch 1, 2025 – April 15, 2025 (for 2025-26 cycle)
Registration Last Date30 November 2024 (for 2024-25 cycle)
Eligible CategoriesSC, ST, OBC, Minority, EWS, Persons with Disabilities (PwD), Female, Meritorious students
Scholarship TypesPre-Matric, Post-Matric, Merit-based, Need-based, Minority, Disability, Central/State sector
Scholarship Amount₹10,000 to ₹20,000 (varies by scheme)
State-wise ScholarshipsYes
OTR (One Time Registration)Required before application
Application ProcessOnline application, document upload, verification, sanction, and direct benefit transfer
Key Ministries InvolvedMinority Affairs, Tribal Affairs, Labor & Employment, AICTE, UGC, and others
Eligible CoursesClass 1 to PhD, including technical, vocational, UG, PG, and professional courses
Income Limit (General)₹1 lakh to ₹8 lakh per annum (varies by scheme)
Payment Status PortalActive after 31 January 2025
State-wise AvailabilityScholarships available for all states
Contact/SupportThrough official NSP portal

How To Check NSP Scholarship Status 2025 Online Procedure

सभी छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके NSP स्कॉलरशिप स्टेटस 2025 को बहुत ही आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया इस तरह है:

  1. NSP Scholarship Status Check 2025 के लिए सबसे पहले आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal) की वेबसाइट https://scholarships.gov.in/home पर जाना होगा।
  2. अब होमपेज पर सबसे ऊपर दिख रहे “Students” वाले बटन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
  4. अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा
  5. इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सही-सही भरना है।
  6. नीचे दिख रहे कैप्चा कोड को भरकर Login बटन पर क्लिक करें।
  7. लॉगिन करते ही आप अपने डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
  8. डैशबोर्ड में मौजूद Menu में जाएं और वहां दिए गए “Scheme on NSP” पर क्लिक करें।
  9. फिर “My Application” विकल्प को चुनें
  10. इसके बाद जो नया पेज खुलेगा उसमें आपको “Statusऑप्शन पर क्लिक करना है।
  11. अब आपकी स्कॉलरशिप की स्थिति (Status) स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।

इस तरह आप केवल कुछ आसान स्टेप्स में NSP Scholarship Status 2025 चेक कर सकते हैं और इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं।

How To Check NSP Scholarship Payment Status 2025

यहां हम हर छात्र को यह बताएंगे कि “how do i check my nsp scholarship amount Online” इसकी पूरी जानकारी हिंदी में दी जाएगी, ताकि सभी छात्र NSP Scholarship Payment Status 2025 आसानी से चेक कर सकें।

NSP स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. NSP Scholarship Payment Status 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. फिर वेबसाइट पर मौजूद “Students” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इस पेज को नीचे स्क्रॉल करें और “Track Your Payment” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने पेमेंट स्टेटस चेक करने वाला पेज खुल जाएगा।
  5. इस पेज पर मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे बैंक नाम, अकाउंट नंबर या आवेदन संख्या सही-सही भरें।
  6. सभी जानकारी भरने के बाद “Search” बटन पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पेमेंट स्टेटस दिखाई देगा।

इस तरह ऊपर दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके सभी छात्र NSP Scholarship Payment Status 2025 को घर बैठे बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं।

Quick Link

Join WhatsApp Group
Direct Link To NSP Scholarship Status Check 2025
Direct Link To NSP Scholarship Payment Status Check 2025
Bihar Post Matric Scholarship 2025
Medhasoft 10th Scholarship 2025

FAQs – NSP Scholarship Payment Status Check 2025 Online Kaise Karen

NSP Scholarship का स्टेटस कैसे चेक करें?

National Scholarship Portal की वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाकर “Student Login” करें, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें, फिर “My Application” में जाकर “Status” विकल्प चुनें।

NSP स्कॉलरशिप की पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

वेबसाइट पर “Track Your Payment” ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर मांगी गई जानकारी भरकर “Search” बटन दबाएं। आपके पेमेंट का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।

क्या स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए आधार नंबर जरूरी है?

हां, स्टेटस चेक करने के लिए आवेदन संख्या के साथ आधार नंबर या बैंक डिटेल्स जैसी जानकारी की जरूरत होती है।

Read More:

Leave a Comment