मैट्रिक पास का पैसा कब मिलेगा 2025 Date

कैसे है दोस्तों मेरा नाम शशि है। आज हम बात करने वाले है, मैट्रिक पास का पैसा कब मिलेगा 2025 Date के बारे में। यदि आप भी इसी के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

matric pass ka paisa kab milega date

मैट्रिक पास का पैसा कब मिलेगा 2025 Date के बारे में जानने से पहले आपको ये जानना होगा कि बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कालरशिप 2025 कब से शुरू होगा, क्युकी उसके अप्लाई करने के बाद ही आपको मैट्रिक पास का पैसा का पैसा दिया जाएगा।

Bihar Scholarship से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे Instagram और WhatsApp चैनल को जॉइन करे।

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कालरशिप 2025 कब से शुरू होगा?

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2025 से शुरू होने की संभावना है। यह आवेदन मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत किया जाएगा। इस योजना के तहत 1st Division से पास छात्रों को ₹10,000, 2nd Division से पास छात्रों को ₹8,000 और third Division (यदि लागू) से पास छात्रों को ₹6,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और छात्र medhasoft.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए छात्रों का बिहार राज्य का निवासी होना, बैंक खाता सक्रिय होना और मैट्रिक परीक्षा 2025 में पास होना आवश्यक है।

मैट्रिक पास का पैसा कब मिलेगा 2025 Date

मैट्रिक पास का पैसा कब मिलेगा 2025 Date30 September 2025 के बाद

मैट्रिक 2025 पास का पैसा मिलने का Date है 30 September 2025 के बाद ।

मैट्रिक पास का पैसा कैसे चेक करें? – Quick Process

  1. सबसे पहले https://pfms.nic.in/ वेबसाइट पर जाएं.
  2. “Know Your Payment” विकल्प पर क्लिक करें.
  3. Bank और Account number डालें.
  4. OTP वेरीफाई करके स्कॉलरशिप का पैसा चेक करें.

Quick Link

Join Instagram
Join WhatsApp Group
Direct Link to Apply for 10th Scholarship 2025

Read More:

Leave a Comment